


वाशिंग मशीन टोइलेट: कभी देखा है वाशिंग मशीन का ऐसा सदुपयोग.
अण्डरबैड टी.वी.: टी.वी. अब आपके खटिया में. इसे खटिया के नीचे डाला जा सकता है. मौज़ा ही मौज़ा.
सिगरेट मोबाईल: चाइना का बना यह मोबाइल देखने में सिगरेट के पेकिट की तरह लगता है.
चेतावनी सूचक घड़ी: घड़ी जो बताती है कि आपने ज्यादा पी ली है. और पियोगे तो मर जाओगे.
सबसे महंगा फेशियल: इस फेशियल में 24 कैरेट सोने प्रयोग किया जाता है.
ईको-फ्रेंडली गाड़ी: 4 लोगों के लिए डिजाइन गैस से चलने वाली यह गाड़ी ईको-फ्रेंडली है.
स्रोत: गूगल सर्च
इस फल का क्या नाम है.?
एकदम आसान पहेली है. उत्तर कल को यहीं पर मिलेगा.
चलिए दिमाग लड़ाईये भी !!..
*****कहाँ गये राज ठाकरे अब!!!*****
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई पर आतंकियों का अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ. ताज और ओबेरॉय सहित 10 से ज्यादा जगहों को निशाना बनाया गया. जिसमें 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां बैठे. इसी आतंकी हमले से लोहा लेते हुए ए.टी.एस. प्रमुख हेमंत करकरे सहित 14 जाबांज सिपाही शहीद हो गये. ऐसे ज़ांबाज़ सिपाहियों को सलाम.
इस हमले से मुम्बई का जनजीवन ठप सा हो गया. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी बन्द कर दिये गये. सेबी ने शेयर मार्केट भी बन्द कर दिया. कभी ना सोने और रूकने वाली मुम्बई ठहर गई. विदेशी सैलानियों पर डर और खौफ आसनी से देखा जा सकता था. इंगलैंड की क्रिकेट टीम बीच में ही वापस जाने लगी.
इस आतंकी हमले के बाद नेताओं के बयान आने स्वभाविक थे. कई सम्माननीय नेताओं ने मुम्बई का दौरा किया. पर जिस नेता की टिप्पणी आने का इंतजार था वो पता नहीं कहाँ गायब हो गया. कुछ महिनों पहले मुम्बई और देश को भाषा और क्षेत्र के नाम पर बाँटने वाले और मुम्बई में उत्तर भारतीयों के खिलाफ आग उगलने वाले राज ठाकरे इस समय कहाँ गये. कहाँ गये मनसे के कार्यकर्ता. कोई प्रतिक्रिया नहीं आई उनकी ओर से जो मुम्बई को अपनी जागीर बताते थे. जबकि राज ठाकरे जो जेड सुरक्षा दी गई है.ये बड़ी विडम्बना की बात है कि देश को बाँटने की बात करने वाले को इतना बडा सुरक्षा घेरा दिया गया है.
आखिर क्यूँ और कैसे भारत में आतंकी बड़ी आसानी से प्रवेश कर जाते हैं?. मेरा मानना है कि राजनीति और भ्रस्टाचार इसके लिए दोषी है. अगर आप यहाँ कोई गलत काम करते हैं और गलती से पकड़े जाते हैं तो आप लेन-देन के माध्यम से आसानी से बच सकते हैं.
राजनीति और विशेषकर वोट की राजनीति ने कड़े फैसले लेने से हमेशा रोका है. संसद पर हमले के दोषी पाये गये अफज़ल गुरु को फाँसी की सज़ा दिये जाने के बाद भी आज वो जिन्दा है. आखिर क्यूँ?? क्युँ नहीं भारत में अमेरिका की तरह कडे फैसले लेने का साहस है? क्यूँ भारत में देश की सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ होता है जबकि अमेरिका में सुरक्षा के लिए भारत के रक्षा मंत्री के कपड़े उतारने से भी परहेज नहीं किया जाता है. क्यूँ भारत में वोट की राजनीति खेली जाती है जबकि अमेरिका विरोध के बाद भी इराक के राष्ट्रपति को फ़ाँसी दे दी जाती है.?
***** मेरी मर्जी*****
आखिर लोग क्यूँ नहीं सुधरते? कितना कहा जाये, या लिखा जाये या कुछ भी किया जाये लोग आखिर नहीं मानते. यह सब वैसा ही है जैसा देश का कानून और नियम. बनते हैं पर फाइल तक सीमित. जगह जगह इस तरह के इस्तिहार लगे रहते हैं पर सिर्फ लिखने के लिए. आखिर अपनी मर्जी भी कुछ होती है.
चित्र साभार यहाँ से लिया गया है.
*****चित्र पहेली- जरा बताओ तो सही *****
इस चित्र में दिखने वाली चीज़ बहुत ही मशहूर है और लगभग सभी घरों में पायी जाती है.
इस पेड़ से कौन सी मशहूर चीज़ की पैदावार होती है। हिंट इसमें दिखने वाले छोटे-छोटे बीज हैं