दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी लक्ष्मी निवास मित्तल को ‘मैल्काम एस. फोर्ब्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।
मित्तल को यह सम्मान 8 से 10 सितंबर के दौरान सिंगापुर में होने वाली 'द फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कांफ्रेंस' के दौरान दिया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के अनेक धनी और प्रभावशाली व्यापारी इकठ्ठे होंगे।
मित्तल को यह सम्मान 8 से 10 सितंबर के दौरान सिंगापुर में होने वाली 'द फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ कांफ्रेंस' के दौरान दिया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया भर के अनेक धनी और प्रभावशाली व्यापारी इकठ्ठे होंगे।
भारतीय मूल के विश्वविख्यात स्टील व्यवसायी लक्ष्मी निवास मित्तल लगातार चौथे वर्ष ब्रिटेन के सबसे अमीर नागरिक बने हुये है। भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति स्टील व्यवसायी का जन्म 15 जून 1950 को चुरू, राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था।
लंदन टाइम्स में वर्ष 2008 के सर्वाधिक धनी लोगों की आज जारी होने वाली सूची में श्री मित्तल का नाम सबसे ऊपर है जबकि भारतीय मूल के हिन्दुजा बन्धुओं को चौथा स्थान दिया गया है।
मित्तल परिवार की संपत्ति 2770 करोड़ पाउण्ड की आंकी गई है जबकि पिछले वर्ष यह आंकडा सिर्फ 192.5 करोड पाउण्ड था। उनकी दुनिया की सबसे बडी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल 11 करोड़ टन इस्पात बनाती है जो विश्व बाजार का दस प्रतिशत है।
2 comments:
वाह!! भारत का ही नाम हो रहा है, बहुत बढ़िया.
Nice Post !
Use a Hindi social bookmarking widget like PrachaarThis to let your users easily bookmark their favourite blog posts on Indian bookmarking services.
Post a Comment