Monday, June 23, 2008

चित्र पहेली-- क्या है ये.

*****चित्र पहेली-- क्या है ये. *****

जरा अपना बुद्धिकौशल तो दिखाईये...

15 comments:

Udan Tashtari said...

लीची लग रही है.

कामोद Kaamod said...

जरा और दिमाग लड़ाईये समीर जी.

Udan Tashtari said...

Gulab Jamun :)

कामोद Kaamod said...

हिंट-
यह पहाड़ों में पाया जाने वाला फल है.

Anonymous said...

आलूबुखारा दिख रहा है मुझे तो..

Anonymous said...

ये हैं डायनासोर के अण्‍डे

Udan Tashtari said...

फिर तो रुद्राक्ष होगा.

Udan Tashtari said...

हमारे तो लाल बुझक्कड़ वाले हाल हो लिए हैं. :) जितनी बार देखते हैं कुछ नया ही समझ आता है.

कामोद Kaamod said...

है तो यह पहाड़ का फल ही. जरा गौर से देखिये जनाब. उत्तर इसी हिंट में छिपा है. :)

mamta said...

चेरी लग रही है।

कामोद Kaamod said...

जरा और दिमाग लड़ाईये ममता जी:)
हिंट मै दे चुका हूँ .
उत्तर उसी में छिपा है

Unknown said...

काफल है न कामोद जी.... का से काफल और का से कामोद...

आशीष कुमार 'अंशु' said...

बड़ी विचित्र पहेली है भाई

Udan Tashtari said...

Myrica esculenta जिसे पहाड़ो में काफल कहते हैं. वही है ये. :)

pallavi trivedi said...

kaafal....