पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार तीव्र गति से छलांग लगाते हुए चड़ रहा था. अचानक कल इसकी गति में विराम (Break) लगने के साथ ही ढ़लान नजर आया. जिससे कई बड़े निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा. पिछले दिनों शेयर बाजार और रुपए की तेजी से जिनकी दौलत हर सप्ताह उछल रही थी, 13 दिनों में 1000 अंकों की गिरावट ने उन्हें अरबों का घाटा पहुंचाया है। पंद्रह दिन में ही मुकेश अंबानी सहित पांच प्रमुख अमीरों की दौलत में 400 अरब रुपए की कमी आई है। अनिल अंबानी तो खरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। शेयर बाजार में लगी कुल दौलत का दस फीसदी रखने वाले इन 5 अमीरों ने कुल नुकसान का बीस फीसदी उठाया। 26 जुलाई को उनकी संपत्ति 126.8 अरब डॉलर थी। यह घटकर 116.75 अरब डॉलर हो गई।
एक तरफ जहां बड़े निवेशकों के अरबों रुपए डूब गए, वहीं छोटे निवेशकों ने केवल 20000 करोड़ खोए हैं। कंपनियों के शेयरों में 2,10000 करोड़ का नुकसान हुआ और इसका आधा प्रवर्तकों ने झेला। शेयर बाजार में ताजा गिरावट (करेक्शन) का विश्लेषण करें तो अब बड़ी कंपनियों के शेयर पर दांव लगाना सुरक्षित नहीं रहा। सागर से चार बाल्टी पानी कम होने से क्या वो सूख जायेगा??
1 comment:
यह तो बाजार की प्रवृति है, चलता रहता है.
Post a Comment