Sunday, September 28, 2008

चित्र पहेली- क्या है इसका नाम!!!

*****चित्र पहेली- क्या है इसका नाम*****

 

इन पत्तों में एक समानता है. ये एक ही जाति के हैं. ये सभी घरों में साधारणतया पाया जाता है.

k

इसका नाम तो बताईये. ....

4 comments:

पारुल "पुखराज" said...

tulsi patr

रंजन (Ranjan) said...

तुलसी ही है..

रंजन राजन said...

पहेलियां मत बुझाइए। तुलसी के गुण-दोष भी साथ में बताइए। सुबह-शाम खाइए, बीमारियां दूर भगाइए।
सक्रियता बनाए रखें। शुभकामनाएं।
www.gustakhimaaph.blogspot.com
पर ताकझांक के लिए आमंत्रण स्वीकार करें।

कामोद Kaamod said...

आप सभी सही हैं. ये तुलसी (besil) के पत्ते है. इनका आकार इसकी विभिन्न प्रकार की प्रजाति के कारण अलग अलग हो सकता है . पर गुण में एक सा ही होता है.