Tuesday, May 13, 2008

माइक्रोसोफ्ट वर्ड से वेब पेज़ बनायें

*****माइक्रोसोफ्ट वर्ड से वेब पेज़ बनायें*****


माइक्रोसोफ्ट वर्ड या किसी भी वर्ड प्रोसेसर से वेब पेज़ बनाना एकदम आसान काम है. इससे वर्ड पेज़ में लिखी समाग्री जैसे टेक्स्ट, ग्राफिक्सम टेबल्स, चार्ट आदि को सीधे वेब पेज़ में तैयार कर सकते हैं.
इसको 3 चरणों में बनाते हैं
१. अपना वर्ड पेज़ बनाय़ें (जैसा वेब पेज में चाहते हैं)
२. फाइल टेब को दबाकर सेव एज़ वेब पेज़ (Save As Web Page) को दबाएं।
३. यहाँ पर फोर्मेट बदलकर वेब पेज़ (Web Page) कर लें और एक नाम देते हुए इसे सेव कर लें।
आपका वेब पेज तैयार हो गया है. अब इसे वेब सर्वर मे अपलोड कर लें




आपका वेब पेज तैयार हो गया है. अब इसे वेब सर्वर मे अपलोड कर सकते हैं.

No comments: