Thursday, May 8, 2008

तकनीकी ज्ञान- विंडो के लिये सिस्टम इनफोर्मेसन व्यूवर

आज से कम्प्यूटर से जुड़ी श्रंखला तकनीकी ज्ञान शुरू कर रहा हूँ. इसमें कम्प्यूटर में प्राय: आने वाली गड़बड़ियों से लेकर कम्प्यूटर के लिये उपयोगी टूल्स के बारे मे जानकारी देने का प्रयास किया जायेगा.

ReSysInfo विंडो के लिये सिस्टम इनफोर्मेसन व्यूवर का काम करता है.
इसमें 25 इनफोर्मेसन मोड्यूल है .........
BIOS information, CMOS, desktop, DirectX, drives, environment, fonts, keyboard, locale, machine & APM, mainboard, MCI, memory, mouse, multimedia, network, OpenGL, passwords, ports, printers & fax, processes, processor, video system, और विन्डो के बारे में जानकारी है. (देखें स्क्रीन शोट्स)

यह सॉफ्टवेयर सभी आधुनिक तकनीकीयों पर काम करता है ........
SMBIOS/DMI, AGP, PCI, PCI64/66, VESA, EISA, MCA, PCMCIA, CardBus support, full DirectX support (DirectDraw, Direct3D, DirectSound, DirectMusic, DirectPlay, DirectInput), OpenGL support and detection.

यह टूल विंडोस 95 / 98 / 98SE / ME / NT / 2000 / XP / 2003 पर काम करता है. इसे यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है.

2 comments:

Udan Tashtari said...

आभार इस ज्ञान के लिये..अब हमसे ज्ञान लिजिये:
-------------------


आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं इस निवेदन के साथ कि नये लोगों को जोड़ें, पुरानों को प्रोत्साहित करें-यही हिन्दी चिट्ठाजगत की सच्ची सेवा है.

एक नया हिन्दी चिट्ठा भी शुरु करवायें तो मुझ पर और अनेकों पर आपका अहसान कहलायेगा.

इन्तजार करता हूँ कि कौन सा शुरु करवाया. उसे एग्रीगेटर पर लाना मेरी जिम्मेदारी मान लें यदि वह सामाजिक एवं एग्रीगेटर के मापदण्ड पर खरा उतरता है.

यह वाली टिप्पणी भी एक अभियान है. इस टिप्पणी को आगे बढ़ा कर इस अभियान में शामिल हों. शुभकामनाऐं.

Anonymous said...

धन्यवाद समीर जी. पर आपने जो नया हिन्दी चिट्ठा भी शुरु करने की बात कही है वह किस बिषय और किस तरह के चिट्ठे के लिए है स्पष्ट नहीं हो पाया.