Sunday, May 2, 2010

यादें बस यादें रह जाती हैं


वो स्कूल की सीड़ी पर प्यार भरी बातें,
आते जातों पर कमेंट की बरसातें,
वो स्लेबस की टेन्सन, वो इक्ज़ाम की रातें
वो कैंट्टीन की पार्टी, वो बर्थडे की लातें
वो रूठना मनाना, वो बंक वो मुलाकातें
वो लैब वो लाइब्रेरी,
वो सोना टैम्प्रेरी
वो मूवी वो म्युजिक
वो कार्ड के मैजिक
वो प्रपोज़ल की प्लानिंग में रात का गुजरना
हर एक को दोस्त की भाभी बताना
लैक्चर से ज्यादा उसको निहारना
फिर क्लास में पीछे की सीट में सोना
उसकी नज़र में शरीफ़ बनाया जाना
ना रहे वो दिन ना रही वो रातें
ना रही वो वो हँसी भरी मुलाकातें
रही अगर कुछ तो बस यादें

8 comments:

Anonymous said...

बहुत सुन्दर, पुराने यादे ताज़ा कर दी

दिलीप said...

school ke din bhi kya din the...sundar

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी पुराने दिन याद दिया दिये.... धन्यवाद

Udan Tashtari said...

यही यादें तो फिर गुदगुदाती हैं. :)

मनोज कुमार said...

कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें।

मनोज कुमार said...

कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें।

Shekhar Kumawat said...

BAHUT KHUB

BADHAI AAP KO IS KE LIYE

Yogi negi said...

dil ko chu gya