अभी-अभी दीपक बापू को पढ़ा जहाँ वे अपने ब्लोग चोरी होने की व्यथा को नहीं छुपा पाये और ब्लोग चोरी को रोकने की अपील करने लगे. टिप्पणी पर जाकर पता लगा कि सबको हँसाने वाले राजीव जी खुद ब्लोग चोरी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं.
यह ब्लोग चोर बहुत मज़ा हुआ खिलाड़ी है. इस ब्लोग में ब्लोग लेखक, का नाम नदारत मिलता है. हाँ पंगेबाज जी के पंगे से बचने के लिए पुंगी का सहारा लिया है ब्लोग चोर ने. तथाकथित ब्लोग चोर पुंगीबाज नाम से सबकी पुंगी बज़ा रहा है.
ब्लोग चोरी की बातें पहले भी सुनने को मिली थी. पर इस नये चोर का अवतरण इसी साल जनवरी में हुआ है. और जिसमें अभी तक दो ब्लोगचोरी की दावेदारी नज़र आई है.
ब्लोग एक सशक्त माध्यम है अपनी बात को दूसरों तक पहुँचाने का. इसी क्षेत्र में हिन्दी ब्लोगिंग कुछ ही सालों में लोकप्रिय हुई है. जिसमें कुछ ब्लोगवीर अपनी प्रभावशाली लेखनी से हिन्दी ब्लोग जगत में चमक रहे हैं वहीं कुछ विद्वान ब्लोगर सस्ती लोकप्रियता और बैठे बिठाये नाम पाने के लिए ब्लोग चोरी जैसी धटना को अंजाम दे रहे हैं
ब्लोगचोरी आखिर क्यूँ होती है?? क्या ब्लोग में कॉपीराईट नहीं होने से? वैसे भी यहाँ कॉपीराईट का मतलब राईट ऑफ कॉपी होता है. तभी तो अधिकतर ब्लोगर कट, कॉपी और पेस्ट का आसान, सस्ता और टिकाऊ साधन का प्रयोग आसानी से कर जाते हैं. जिसे पता नहीं होता है वो इन्ही ब्लोगचोरों को मूल लेखक मानता है. अधिकतर ब्लोगर छद्म नाम से लिखते हैं जिससे असल पहचान कर पाना आसान नहीं होता है.
वैसे भी पकड़ने कहाँ जाओगे? पकड़ भी लिया तो यही कहेगा कि तुम भी कौन से दूध के धुले हो!! चोरी तो तुमने भी की है. चाहे वो फोटो की चोरी हो या समाचार की या कोई दूसरी.
जहाँ तक मेरा मानना है ऐसे ब्लोग चोरों को तड़ीपार कर देना चाहिए. मतलब ब्लोग एग्रीगेटरों के हस्तक्षेप से इनका प्रवेश (ब्लॉक) बंद कर देना चाहिए. शायद यही अच्छा उपाय है इनको दूर करने का.
आप क्या विचार रखते हैं इस बारे में.
8 comments:
वह ब्लाग लेखक ही है कोई और आप लोग प्रतिक्रिया के रूप में विरोध में कमेंट लगा कर आयें। वह तो सब पोस्ट चुराने पर आमादा है।
दीपक भारतदीप
its better that aal original authors please inform google abuse about the blog give refrence of your original post and copied post
all blog writers should open webmaster tools account so that they can time and again keep informing google
search for webmaster tools on google find the link and register , it will take 2 minuts
its better that aal original authors please inform google abuse about the blog give refrence of your original post and copied post
all blog writers should open webmaster tools account so that they can time and again keep informing google
search for webmaster tools on google find the link and register , it will take 2 minuts
@दीपक जी आप उस ब्लोग चोर को उजागर करें जिससे एग्रीगेटरस उस पर उचित कार्यवाही कर सकें.
आप का दिया सुझाव भी सही है।
कमोद भाई मेरे जितने भी चुटकले, फ़ोटू, ओर विडियो हे, यह सब कहा से आये ?? अजी लेख चुराना गलत हे,या फ़िर कविताये ओर कहानियां, ओर मेने देखा हे ९०% सब चुटकुले ओर फ़ोटो ओर विडियो इधर उधर से ही उठाये हुये होते हे, हा अगर किसी ने लिखा हो की यह रजि० हे तो कोई भी हाथ नही लगाता.
@ राज भाटिय़ा जी, कॉपीराईट लिखना, रजिस्टर लिखना, चेतावनी डालना, आदि एक ही बात है. जितने भी ई-समाचार पत्र हैं लगभग सभी में कॉपीराईट की सूचना दी जाती है. फिर भी अधिकांश ब्लोगर अधिकारपूर्वक समाचार प्रकाशित कर देते हैं. जबकि ऐसा करना कॉपीराईट कानून का उल्लंघन है. इसमें सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं.
इस तरह की हरकतों पर विरोध दर्ज होना चाहिये.
Post a Comment