Saturday, May 10, 2008

समय प्रबन्धित पोस्ट - लिखो और भूल जाओ

ब्लोग लिखना सबसे आसान काम है.. पर उसे प्रकाशित कर पाना उतना ही मुश्किल। खासकर ब्लोगस्पोट में। वर्डप्रेस पहले से ही समय प्रबन्धित पोस्ट (Scheduled Posts) की सुविधा देता हैं। जब आपने पोस्ट लिखी तब आपके पास केवल दो ही विकल्प होते हैं। या तो पोस्ट को तुरंत प्रकाशित कर दो या उसे ड्राफ्ट बना कर रख लो। और बाद में सही समय पर प्रकाशित करो।


अब ब्लोगस्पोट में भी समय प्रबन्धन पोस्ट (Scheduled Posts) की जा सकती है। पिछले कुछ समय से मैं यही कर रहा हूँ। इससे पोस्ट लिखो और उसे समय प्रबन्ध पोस्ट (Scheduled Post) कर दो। और फिर भूल जाओ। इसको करने के बाद यह ड्राफ्ट की तरह सुरक्षित हो जाता है। इस तरह एक साथ कई पोस्ट लिखी जा सकती हैं। साथ इसे सम्पादित भी किया जा सकता है। देखें स्क्रीन शोट्स

3 comments:

समयचक्र said...

badhiya janakari dene ke liye dhanyawaad

mamta said...

हाँ इससे सुविधा हो जाती है।

Udan Tashtari said...

रोचक जानकारी है. अभी ४-५ दिन पहले ही ज्ञान जी ने इसकी जानकारी दी थी अपने ब्लॉग से. आभार.



-----------------------------------
आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, इस निवेदन के साथ कि नये लोगों को जोड़ें, पुरानों को प्रोत्साहित करें-यही हिन्दी चिट्ठाजगत की सच्ची सेवा है.

एक नया हिन्दी चिट्ठा किसी नये व्यक्ति से भी शुरु करवायें और हिन्दी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें.

यह एक अभियान है. इस संदेश को अधिकाधिक प्रसार देकर आप भी इस अभियान का हिस्सा बनें.

शुभकामनाऐं.

समीर लाल
(उड़न तश्तरी)