मेरी पिछली पोस्ट में एक टिप्पणी देते हुए विजयशंकर चतुर्वेदी जी ने एक सवाल पूछा ------
"अब मैं सबसे पूछता हूँ- आजकल के वैज्ञानिकों के हिसाब से सूरज कितने सालों में बुझ जायेगा?"
सूरज ना जाने कितने सालों से प्रकाश दे रहा है और ना जाने कितने और आने वाले सालों तक देता रहेगा। जहाँ तक मेरी जानकारी है यह ६ अरब सालों से जल रहा है और लगभग 6 अरब सालों तक अभी अपना जलवा बिखेरता रहेगा।
इस बारे में आप क्या कहेंगे?
3 comments:
यार काहे बुझाने पर तुले हैं जलने दीजिये जब तक जलता है.
कम से कम हमारे जीवन काल में जलता जलाता रहेगा. बाकि तो और लोग जानें. :)
सूरज के बुझने से बहुत पहले नया सूरज बना लिया जायेगा. काहे फिकर करें :)
Post a Comment