Friday, February 18, 2011

वो पूजा पूजा न रही



जिसको पूजा पूजा की तरह,
वो पूजा पूजा हो गयी ।
इसमें पूजा का दोष नहीं ,
हमारी पूजा मे ही कमीं रह गयी ।

जिसको पूजा अश्क बहा के,
वो पूजा अश्क धारा me पूजा हो गयी ।
वो पूजा पूजा न रही,
जो पूज के भी पूजी न गयी।

वो पूजा जिसे चाहा हमने,
वो पूजा पूजा न रही।
वो पूजा जिसे पूजा दिल से,
वो पूजा पूजा न रही।

3 comments:

  1. जिसको पूजा पूजा की तरह,
    वो पूजा पूजा हो गयी ।
    इसमें पूजा का दोष नहीं ,
    हमारी पूजा मे ही कमीं रह गयी ।
    बहुत गहरी बात कह दी आप ने इस पुजा के बहाने, धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर और शिल्ष्ट शब्द संयोजन!

    ReplyDelete
  3. पूजा को पूजा आपने
    पर
    वो पूजा पूजा ना रही ।

    पूजा शब्द का सुंदर प्रयोग ।

    ReplyDelete

http://google.com/transliterate/indic/