माँ
तुम अनमोल
अतुलनीय
सर्वोपरि
सर्वोच्च
तुझे याद करने के लिए
एक दिन क्या!!
एक जीवन कम है।
माँ
तुमने दिया जीवन
तुमने किया अर्पन जीवन
तुम्हारे लिए मेरा पूरा जीवन समर्पन
माँ
तू ममता का सागर
तूने दिखाया संसार
उठाया सारा भार
है मुझ पर तेरा उपकार
माँ
शब्द कम हैं तेरे वर्णन में
जीवन बीता जिस उपवन में
तेरे कर्ज में डूबा तन मन में
आभार है तेरा मेरे जीवन में
bahut sundar...
ReplyDeleteअति सुंदर जी, आप का ब्लांग बहुत देर बाद खुलता है
ReplyDeleteबहुत बढ़िया, लिखते रहिए!
ReplyDelete