वो स्कूल की सीड़ी पर प्यार भरी बातें,
आते जातों पर कमेंट की बरसातें,
वो स्लेबस की टेन्सन, वो इक्ज़ाम की रातें
वो कैंट्टीन की पार्टी, वो बर्थडे की लातें
वो रूठना मनाना, वो बंक वो मुलाकातें
वो लैब वो लाइब्रेरी,
वो सोना टैम्प्रेरी
वो मूवी वो म्युजिक
वो कार्ड के मैजिक
वो प्रपोज़ल की प्लानिंग में रात का गुजरना
हर एक को दोस्त की भाभी बताना
लैक्चर से ज्यादा उसको निहारना
फिर क्लास में पीछे की सीट में सोना
उसकी नज़र में शरीफ़ बनाया जाना
ना रहे वो दिन ना रही वो रातें
ना रही वो वो हँसी भरी मुलाकातें
रही अगर कुछ तो बस यादें
बहुत सुन्दर, पुराने यादे ताज़ा कर दी
ReplyDeleteschool ke din bhi kya din the...sundar
ReplyDeleteबहुत सुंदर जी पुराने दिन याद दिया दिये.... धन्यवाद
ReplyDeleteयही यादें तो फिर गुदगुदाती हैं. :)
ReplyDeleteकुछ खट्टी कुछ मीठी यादें।
ReplyDeleteकुछ खट्टी कुछ मीठी यादें।
ReplyDeleteBAHUT KHUB
ReplyDeleteBADHAI AAP KO IS KE LIYE
dil ko chu gya
ReplyDelete