Monday, June 23, 2008

चित्र पहेली-- क्या है ये.

*****चित्र पहेली-- क्या है ये. *****

जरा अपना बुद्धिकौशल तो दिखाईये...

15 comments:

  1. लीची लग रही है.

    ReplyDelete
  2. जरा और दिमाग लड़ाईये समीर जी.

    ReplyDelete
  3. हिंट-
    यह पहाड़ों में पाया जाने वाला फल है.

    ReplyDelete
  4. आलूबुखारा दिख रहा है मुझे तो..

    ReplyDelete
  5. ये हैं डायनासोर के अण्‍डे

    ReplyDelete
  6. फिर तो रुद्राक्ष होगा.

    ReplyDelete
  7. हमारे तो लाल बुझक्कड़ वाले हाल हो लिए हैं. :) जितनी बार देखते हैं कुछ नया ही समझ आता है.

    ReplyDelete
  8. है तो यह पहाड़ का फल ही. जरा गौर से देखिये जनाब. उत्तर इसी हिंट में छिपा है. :)

    ReplyDelete
  9. चेरी लग रही है।

    ReplyDelete
  10. जरा और दिमाग लड़ाईये ममता जी:)
    हिंट मै दे चुका हूँ .
    उत्तर उसी में छिपा है

    ReplyDelete
  11. काफल है न कामोद जी.... का से काफल और का से कामोद...

    ReplyDelete
  12. बड़ी विचित्र पहेली है भाई

    ReplyDelete
  13. Myrica esculenta जिसे पहाड़ो में काफल कहते हैं. वही है ये. :)

    ReplyDelete

http://google.com/transliterate/indic/