करीब छ: महिने से चाहकर भी अपनी ब्लॉगिंग की गाड़ी को धक्का नहीं लगा पा रहा था। कारण कुछ निजी थे॥ सार्वजनिक करने पर सच का सामना जैसी स्थिति हो सकती है । चलिये अब आये हैं तो कुछ लिखना पड़ेगा ही।
इन दिनों मेरे देश में
मन्दी ने अपना असर दिखाया.
महंगाई ने अपना कहर ढाया.
अच्छे अच्छों को नाँच नचाया.
चीनी चढी ऊपर आलू प्याज तक ने रूलाया।
महंगाई ने अपना कहर ढाया.
अच्छे अच्छों को नाँच नचाया.
चीनी चढी ऊपर आलू प्याज तक ने रूलाया।
माया ने अपना पुतला लगाया
गरीबों को ठेंगा दिखाया।
कहीं सूखे ने अपना असर दिखाया
वहीं बाढ़ ने कहर ढ़ाया
रेल में बैठ ममता आई
लालू जी की सामत आई.
नये नये सपने लाई
लालू रेल की पोल खुलाई।
देखो कसाब की खुली कलाई
खुद ही अपनी करतूत बताई
मुंबई हमले वालों की भी हुई सुनवाई
साजिश करने वालों को हुई फ़ाँसी की सुनाई.
शुक्र ये है कि वो आये तो!!
ReplyDeleteदेश की हालात के कई शब्द-चित्र के साथ अचछा आगमन।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
बहुत खूब!
ReplyDeleteबेहतरीन सामयिक रचना
ReplyDeleteखूबसूरती से अभिव्यक्त
waaaaaaaah !
ReplyDeleteHotels Near Harrah's Casino & Hotel - Mapyro
ReplyDeleteHotels near Harrah's Casino & Hotel · M Resort King · MGM Grand · Hard Rock Casino Lake Tahoe 충청남도 출장안마 · Harrah's Cherokee Casino Resort 강릉 출장샵 · Hard 구리 출장마사지 Rock Hotel 경산 출장마사지 & 나주 출장안마 Casino