***** बदले- बदले से धड़ाधड़ महाराज़*****
धड़ाधड़ महाराज़ आजकल कुछ दिनों से नये रंगरूप में आकर्षक नज़र आ रहे हैं. धुरन्दर चिट्ठाकारों को अब नई जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही नये चिट्ठाकारों को भी सम्मान दिया गया है. चिट्ठा
सम्बन्धित जानकारी अलग से अन्य विशेषताओं में समाहित कर दी हैं जहाँ वर्ग वदलें, पुस्तक चिन्ह और डाक सूचक में जाने के लिए पंजिकरण की अनिवार्यता है. जबकि हवाले, सक्रियता क्रम और पिछले लेख पर सीधे वार किया जा सकता है.
धड़ाधड़ टिप्प्णियों, धड़ाधड़ पढ़ाकू और धड़ाधड़ वाहवाही लूटने वाले चिट्ठों के लिए एक अलग कॉलम बनाया गया है. वहीं चिट्ठों को विभिन्न चिप्पियों के माध्यम से अलग- अलग करने का प्रयास सफल नज़र आता है.
चिट्ठों की सक्रियता को घंटों, दिनों और महिनों के माध्यम से दर्शाया गया है. जिससे हिन्दी ब्लोग लेखन में हो रही प्रगति को आसानी से समझा जा सकता है. धड़ाधड़ महाराज़ चिट्ठाजगत में प्रतिक्रिया स्वरूप सुझाव एवं शिकायतें भेजने के लिए नया ई-पता जारी किया गया है.-
nayaroop [ एट ] chitthajagat < डॉट > in
नये रूप में धड़ाधड़ महाराज़ चिट्ठाजगत आकर्षक नज़र आता है. बस ऐसा समझ लो नई बोतल पुरानी शराब है. और भी बहुत कुछ है इस नये रूप में. अंत में 100000+ चिट्ठा प्रवष्टियों के लिए सभी पाठकों, चिट्ठाकारों और एग्रीगेटरों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं.
आपकी नज़र चिट्ठाजगत पर पड़ी, शुक्रिया
ReplyDeleteचिट्ठाजगत सेवा दल
धन्यवाद
ReplyDelete