Monday, July 14, 2008

आज एक बसंत और पार कर लिया

*****आज एक बसंत और पार कर लिया *****





आज एक और बसंत पार करते हुए अपने पुराने दिनों को याद कर रहा हूँ.
अपनी परम्परा के अनुसार जन्मदिन मना लिया .
जिसमें पुआ, पूरी, सिंगल, बड़ा, खीर आदि का आनन्द लिया.
अब शाम को आधुनिक विधि से केक काटकर सेलिब्रेट करने का विचार है...
अब तो शाम होने का ही इंतजार कर रहा हूँ..
कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है..
कितना मीठा... इसका भी इंतजार है :)

5 comments:

  1. Alla hu akhbar!!!

    ReplyDelete
  2. Janam din ki bahut badhai evam shubhkamanaayen.

    ReplyDelete
  3. आप सभी का हार्दिक धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. जन्म दिन पर हमारी तरफ़ से शुभकानाये

    ReplyDelete

http://google.com/transliterate/indic/