ये चीज़ ही ऐसी है। सब कूद रहे हैं धीरे-धीरे। आमिर, अमिताभ, जॉन ......... सब वी. आई. पी. ...
अब रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव भी आ गये हैं अपना झन्डा लेकर. कभी आई टी को सन्देह की नज़रों से देख 'ये आई टी वाई टी क्या होता है' कहने वाले लालू ने भी अपना ब्लोग शुरु कर दिया है। रेल मंत्री अपने को आज उसी तकनीक के सहारे अभिव्यक्त कर रहे हैं. आई. आई. एम. में व्याख्यान देने और ओक्सफोर्ड विश्वविध्यालय के विद्यार्थियों को ज्ञान देने वाले लालू अब ब्लोग जगत में भी हलचल मचाने आ गये है.
लालू के ब्लाग पर लालू की जम कर खिंचाई हो रही है. लालू कुछ भी कहें, लोग उन्हें यह बताने में लगे हैं की आपकी रेल घटिया है. हमने भी कई टिप्पणियां डाली पर वह छपी ही नहीं. अलबत्ता लालू का मेल आया कि समय मिलते ही आपकी टिपण्णी का जवाब देंगे. अब यह समय तो कभी मिलना नहीं.
ReplyDelete@Suresh Chandra Gupta
ReplyDeleteआप लालू को कितनी ही गालियॉ दें या निन्दा करें पर आप इस बात से इन्कार नहीं कर सकते कि लालू हिट है. तभी इतनी टिप्प्णियां आ रही हैं उनके ब्लोग में. लालू ने ही रेलवे को घाटे से फायदे का स्रोत बनाया.