भइया, गजब का जमाना आ गयो है. पहिले तो केवल सुने रहे थे कि कानून अन्धा होवे है पर ई का!!!! अब तो लागे है कानून बहरा, अन्धा, बिना सर-पैर सब होवे है. तभी तो धनबाद कोरट ने भगवान राम जी और हनुमान जी को समन भेज देयो है. और 17 फरवरी तक कोरट में हाजरी देनों की बात बोले हैं. समन में कहो है कि अगर भगवान राम जी और हनुमान जी कोरट में हाजिरी नहीं लगावत हैं तो फैसला एकतरफा कर दी जावेगो.
अब भइया कोरट को कोन समझावे कि जिसके कोरट में सब हाजिरी देवें हैं उ का समन भेजे हो तुम!!. कोरट केस कोई करे है और भुगते राम जी और हनुमान जी. अब समन भेजने वालों को तनिक अपना दिमाग खरचा करना चाहे कि नाहिं. पूरा खबर तो आप लोगन का इहाँ से ही मिलेगी.
No comments:
Post a Comment
http://google.com/transliterate/indic/