Tuesday, May 20, 2008

चित्र पहेली— पहचान कौन!!

*****चित्र पहेली— पहचान कौन!!*****


ज़रा पहचानो तो सही...

6 comments:

Dr Parveen Chopra said...

मैं तो हार गया, भई।

Udan Tashtari said...

कुछ हिन्ट तो दें!

कामोद Kaamod said...

@ Dr.Parveen Chopra, अभी तो ओपरेशन शुरू भी नहीं हुआ और आप हार मान बैठे...
@ समीर जी, इस चीज/वस्तु से आप पूर्णतया परिचित हैं और अक्सर दो चार होते हैं..

मीनाक्षी said...

सूरज देवता हैं जो अपने रौद्र रूप के साथ भी खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.

कामोद Kaamod said...

सही हैं आप मीनाक्षी जी. बधायां

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

ये सूर्य की सतह पर उठते हुए भयंकरतम गैसीय बगूले हैं जिनमें हाइड्रोजन की मात्रा अधिक है.
हिंट मीनाक्षी जी से ली है. बकिया होशियारी अपनी है. हाहाहा!

अब मैं सबसे पूछता हूँ- आजकल के वैज्ञानिकों के हिसाब से सूरज कितने सालों में बुझ जायेगा?